हमारे school मे हमें बहुत ही चीजे बताते है अकबर बाबर का इतिहास पढ़ाते है लेकिन हमारे life मे आने वाली चीजों के बारे मे कभी नहीं पढ़ाते है
हमें School मे ये कहा जाता है कि अच्छे से नहीं पढोगे तो नौकरी नहीं मिलेगी, हमें ये कभी नहीं सिखाया जाता है कि आप Business कर सकते है
हमें कहा जाता है कि ये कर लो फिर life set है तुम्हारी और इसी चक्कर मे लोग Skill के बदले डिग्री के पीछे भागते रहते है
सपनो के बारे मे हमें कभी नहीं सिखाते है Dream के नाम आज भी हमें - डॉक्टर, इंजीनियर, पुलिस, टीचर इससे ज्यादा हमें school टाइम मे पता ही नहीं होता है
पैसो के बारे मे भी हमें कभी सिखाया नहीं जाता है जब हम बड़े होते है तो समझ मे आता है कि life मे हमारी एजुकेशन डिग्री से ज्यादा पैसा important है